VIDEO: Buxar सदर अस्पताल का हाल बदहाल, डॉक्टर ने मरीज के साथ आए परिजन महिला पर चलाया आला
Thursday, Jul 20, 2023-01:18 PM (IST)
बक्सर: बक्सर अस्पताल(Buxar Hospital) में बिजली के अभाव में 45 डिग्री तापमान में भी मरीजों और उनके परिजनों को घंटो परेशान होना पड़ता है तो कभी डॉक्टर द्वारा मरीजों के परिजनों की पिटाई भी कर दी जाती है।