VIDEO: लुटेरी दुल्हन: विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन फरार, नगद रुपये और जेवरात लेकर प्रेमी संग भागी
Tuesday, May 30, 2023-12:56 PM (IST)
भागलपुर: नवगछिया पुलिस(Navagachia Police) जिला के भवानीपुर ओपी से शादी के बाद एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां 21 मई को मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहछी लक्ष्मीपुर में धूमधाम से शादी कर दूल्हा 22 मई को पत्नी के साथ घर पहुंचा, जहां से 22 मई की देर रात जेवरात नगदी समेत अन्य सामग्री लेकर पत्नी फरार हो गई है।