VIDEO: प्रखंड कार्यालय तो बन कर हुआ तैयार लेकिन सड़क रह गया कच्चा, कच्ची सड़क की वजह से आम लोगों को होती है बड़ी दिक्कत
Tuesday, Aug 13, 2024-02:36 PM (IST)
कैमूर: कैमूर के भभुआ प्रखंड कार्यालय की नई बिल्डिंग छह साल पहले ही बनकर तैयार हो गया था। कुछ महीने पहले ही पुराने ब्लॉक से नए ब्लॉक में सभी कर्मचारी और पदाधिकारियों को शिफ्ट किया गया है। इसमें अंचल कार्यालय, समिति के कार्यालय के साथ अन्य कई कार्यालय भी शिफ्ट हुए हैं। सरकार के निर्देश के मुताबिक मॉडल बिल्डिंग तो बन गई लेकिन अभी भी मॉडल सड़क नहीं बन पाई है। गौरतलब है कि भभुआ प्रखंड के ही दुमदुम पंचायत में नया भभुआ प्रखंड कार्यालय बनाया गया है...