इंसानियत शर्मसार: सड़क किनारे पड़े नवजात शिशु के शव को नोच-नोचकर खाता रहा सूअरों का झुंड, पुलिस बनी रही तमाशबीन

Tuesday, Jan 14, 2025-01:07 PM (IST)

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के अरेराज में भैरव स्थान मार्ग के किनारे एक नवजात शिशु के शव को सूअरों का झुंड नोच-नोच कर खाता रहा और मानवता की सेवा में निकली 112 नंबर की पुलिस तमाशबीन बनी रही।  

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अरेराज अस्पताल से भैरव स्थान जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ियों में किसी ने नवजात शिशु के शव को खुले में फेंक दिया था। वहां से गुजरते सूअरों के झुंड को नवजात का शव दिखा और वे उसे नोंच-नोंच कर खाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय मानवता की सेवा में निकली 112 नम्बर की पुलिस मूकदर्शक बनकर इस अमानवीय कृत्य को देखती रही।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज को जांच करने का आदेश दिया है। अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static