Bihar Crime: युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ गया था बाहर; 3 लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
Saturday, Jan 04, 2025-01:57 PM (IST)
Bihar Crime: बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गोली युवक के सीने में मारी गई है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके 3 दोस्तों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मोहननगर मुहल्ला निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र श्रीकांत पटेल (38) को शुक्रवार की देर रात को उसके तीन दोस्त घायलावस्था में मोटरसाइकिल से सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद श्रीकांत के तीनों मित्र उसका शव छोड़कर सदर अस्पताल से बाहर निकल आए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही अस्पताल परिसर के बाहर से श्रीकांत के तीनों मित्र को हिरासत में ले लिया। इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की संध्या में उसका भाई घर से बाहर निकला था, जिसके घायल होने एवं सदर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना उसे मोबाइल फोन के माध्यम से मिलीं थीं। पुलिस श्रीकांत के तीनो मित्रों से पूछताछ कर रही है।