Road Accident: सुपौल में सड़क हादसा, टेंपो के पलटने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल, मचा कोहराम

Wednesday, Jan 15, 2025-08:50 AM (IST)

सुपौल: बिहार में सुपौल के त्रिवेणीगंज में मंगलवार की देर शाम को एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जदिया-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग की है। घायलों की पहचान 40वर्षीय कला देवी, 26वर्षीय पिंकी देवी, 32वर्षीय संगीता देवी, 42वर्षीय योगेंद्र यादव और 50 वर्षीय भूपेंद्र यादव के रूप में हुई हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सड़क पार कर रही एक नीलगाय के अचानक सामने आ गई जिसको बचाते -बचाते टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में टेंपो में सवार तीन महिलाएं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से चार घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static