बेगूसराय में घने कोहरे के कारण दो बसों की जबरदस्त टक्कर, दर्जन से अधिक लोग घायल; मची चीख पुकार

Saturday, Jan 25, 2025-11:55 AM (IST)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आज यानी शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण भयानक बस हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मंझौल बखरी पथ के तुलसीपुर चौक के पास का है। घने कोहरे के कारण दृश्यता स्पष्ट नहीं थी जिस कारण दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों के शीशे चकनाचूर हो गए। साथ ही बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोंटे आई हैं। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static