ट्रेन पकड़ने बक्सर स्टेशन जा रहे RPF जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

Tuesday, Jan 14, 2025-01:48 PM (IST)

बक्सर: बिहार में बक्सर जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बाइक और डंपर की टक्कर में आरपीएफ जवान की मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के संगरांव गांव निवासीआरपीएफ जवान सुधीर कुमार सिंह (37) आज सुबह बाइक से श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बक्सर स्टेशन जा रहे थे। उनके साथ गांव का एक युवक भी बाइक पर सवार था। इस दौरान बक्सर-कोचस राजकीय राज मार्ग पर कृतपुरा गांव के समीप घने कोहरे के कारण उनकी बाइक एक डंपर से टकरा गई। 

इस घटना में सुधीर की मौत हो गई जबकि उनके साथी को मामूली चोटें आईं। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static