Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी, कई ट्रेनें लेट, जानिए मौसम का ताजा हाल

Sunday, Jan 05, 2025-02:02 PM (IST)

Bihar Weather Update: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से बिहार में ठंड का प्रकोर लगातार बढ़ता जा रहा है। कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानि रविवार को 7 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्व भाग के अधिकांश जिलों में अति घना कोहरा छाया रहेगा। 

इन जिलों में अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने जिन 7 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उसमें किशनगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा जिला शामिल हैं। इसके अलावा 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें बक्सर, भागलपुर, बांका, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, मूंगेर, शिवहर, सीवान, भोजपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और लखीसराय शामिल है।

PunjabKesari

पटना में ठंड के कारण दो लोगों की मौत
बता दें कि बिहार के 25 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। पटना में ठंड के कारण दो लोगों की मौत हो गई। एक की पहचान नौबतपुर निवासी बरतनी देवी (देवी) और दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। घने कोहरे के कारण सड़क यातायात से लेकर ट्रेन व विमान सेवाएं तक प्रभावित हुई है। शनिवार को कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। वहीं 14 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चली। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static