Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नई गाइडलाइन जारी, 4 चरणों में बांटे गए आवेदन

Friday, Jan 03, 2025-02:45 PM (IST)

पटनाः बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Bihar Teacher Transfer Posting) को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से नई गाइडलाइन जारी हो गई है। बिहार में चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। पहले चरण में गंभीर बीमारियों से ग्रसित शिक्षक प्राथमिकता में होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार की ओर से इस संबंध में पूरी जानकारी दे दी गई है।



जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि प्रथम चरण में अंकित पांच श्रेणियों के लिए क्रमानुसार one by one (बारी-बारी से) विचार किया जाएगा। उदाहरणस्वरूप, प्रथम श्रेणी असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर) के आधार पर स्थानांतरण हेतु प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार करने के उपरांत द्वितीय श्रेणी गंभीर रूग्णता (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) के अभ्यावेदनों पर विचार किया जाएगा। इसी प्रकार तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम श्रेणी के अभ्यावेदनों का निष्पादन किया जाएगा। सभी पांचों श्रेणियों के अभ्यावेदनों के निष्पादन के उपरांत द्वितीय चरण एवं अनुवर्ती चरणों के लिए कार्रवाई की जाएगी। दूसरे चरण में पति-पत्नी की तैनाती का समायोजन होगा. पति-पत्नी के एक ही स्थान पर कार्य करने के आधार पर ट्रांसफर की प्रक्रिया लागू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static