Bihar Crime: दिनदहाड़े सरकारी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Saturday, Dec 28, 2024-12:54 PM (IST)

शेखपुरा: बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। बेखौफ अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शेखपुरा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह सरकारी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी शिक्षक पिंटू रजक (45) सुबह बाइक से सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव स्थित अपने स्कूल जा रहे थे। इस दौरान बसंत गांव के समीप अपराधियों ने गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया। घायल शिक्षक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static