Bihar Crime: गया में ईंट-पत्थर से हमला कर युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Wednesday, Dec 18, 2024-04:25 PM (IST)
गया: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। दरअसल, बदमाशों ने गया में आज यानी बुधवार को 35 वर्षीय युवक की ईंट-पत्थर मारकर निर्मम हत्या कर शव गांव की गली में फैंक दिया। हत्या की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के दखनेर गांव का है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय युवक बिगन पासवान के रूप में हुई है। मृतक शादीशुदा और दो बच्चाें का पिता था मृतक का शव गांव की गली से ही बरामद हुआ। ग्रामीणों ने परैया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक को ईंट पत्थर से मार कर मौत के घाट उतारा गया है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हत्या की घटना के कारणों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। अपराध में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल हुई है।