Bihar News: डबल मर्डर से दहला बिहार, प्रॉपर्टी डीलर समेत 2 लोगों की गोली मारकर हत्या; फैली दहशत

Saturday, Dec 21, 2024-05:13 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि समस्तीपुर शहर के प्रमुख प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता अपने अन्य सहयोगी के साथ जिले के मुक्तापुर से समस्तीपुर बाजार ऑटो से आ रहे थे। इस दौरान मुक्तापुर गांव के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने विजय गुप्ता और ऑटो चालक गणेश सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सभी सीमाओं को सील कर छापेमारी की जा रही है। इस बीच पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा भी घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर स्वयं पहुंचकर हत्या के कारणों की जांच में जुट गए हैं। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static