Bihar Crime News: सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार समेत 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Thursday, Dec 26, 2024-05:55 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि मधुकान चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक वाहन पुलिसकर्मियों को देखते ही गाड़ी वापस लेकर भागने लगा, जिसका पीछा कर जब वाहन को रोक कर उसकी जांच की गई तो चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

डॉ. आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना के फुलवारी शरीफ निवासी मोहम्मद जफरूद्दीन उर्फ शाहरुख, मोहम्मद अरमान उर्फ लल्लू, खगौल, पटना के चंदन नट तथा मांझी थाना क्षेत्र के भलूआ गांव निवासी मुकेश नट उर्फ अकेला राठौर के रूप में की गई है। इनके पास से देशी कट्टा, पांच कारतूस, दो चाकू समेत अन्य सामान मिले हैं। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(4)(5)/281/125/132 एवं 25(-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static