बिहार में इस साल लगेंगी 4 राष्ट्रीय लोक अदालतें, पटना HC लीगल सर्विस अथॉरिटी ने तारीखों का किया ऐलान
Saturday, Jan 04, 2025-12:05 PM (IST)
पटना: बिहार में पटना उच्च न्यायालय लीगल सर्विस अथॉरिटी ने वर्ष 2025 में लगने वाली चार राष्ट्रीय लोक अदालतों की तिथि जारी कर दी है। नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी, नई दिल्ली के निर्देश पर पटना उच्च न्यायालय लीगल सर्विस अथॉरिटी के निबंधक सह सचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का 08 मार्च 2025 को, दूसरी 10 मई 2025 को, तीसरी 13 सितंबर 2025 को और चौथी तथा इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का 13 दिसंबर 2025 को आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के तत्वावधान में पूरे देश में एक साथ प्रत्येक वर्ष चार राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। इन लोक अदालतों में सुलह के योग्य आपराधिक मामलों, ऋण उगाही संबंधी मामलों, मोटर वाहन दुर्घटना दावा के मामलों, पब्लिक यूटिलिटी सर्विस जैसे पानी और बिजली के बिल से संबंधित मामलों के अलावा दीवानी मामलों एवं वैवाहिक मामलों का समझौते के आधार पर निपटारा किया जाता है।
इन लोक अदालतों में भारी पैमाने पर न्यायालय में लंबित मुकदमों को समझौते के आधार पर निपटाया जाता है। वहीं, दूसरी ओर वैसे मामलों को भी समझौते के आधार पर निष्पादित किया जाता है, जिनमें मुकदमें न्यायालय में दाखिल नहीं हुए।