Kal Ka Mausam: बिहार में बुधवार को कहीं खिलेगी धूप तो कहीं छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश के भी हैं आसार

Tuesday, Jan 14, 2025-06:44 PM (IST)

कल का मौसम  (Kal Ka Mausam) : बिहार मौसम की मार झेल रहा है। वहीं बुधवार को भी कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार (15 जनवरी ) को सुबह कोहरा छाया रहेगा। दिन में धूप निकलेगी, लेकिन बादल आते-जाते रहेंगे। साथ ही पछुआ हवा चलने का भी अनुमान है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव थोड़ा बहुत हो सकता है। गौरतलब है कि, मंगलवार को पटना समेत अधिकतर जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और अधिकतम पारे में गिरावट भी आई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी ने 15 और 16 जनवरी को बूंदाबांदी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। न्यूनतम पारा 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के रहने का भी अनुमान है। राज्य में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा 15 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। रात्रि में बारिश दस्तक दे सकती है। हालांकि, मुजफ्फरपुर समेत कुछ आसपास के क्षेत्र में बादलों की आवाजाही से छिटपुट बारिश हो सकती है। पूरे बिहार में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अलर्ट है। 17 से 19 जनवरी तक घना कोहरा ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकता है।

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मकर संक्रांति के अगले दिन यानी बुधवार (15 जनवरी) की रात में पश्चिमी विक्षोभ से जहां पहाड़ों में बर्फबारी होगी, वहीं भागलपुर में रात के समय ठंड बढ़ेगी। विभाग के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम तापमान में दो से ढाई डिग्री और बुधवार को एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। मुजफ्फरपुर जिले में अगले 24 घंटे के भीतर आसमान में छिटपुट बादल छाए रह सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static