लखीसराय में दर्दनाक रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से तीन सगी बहनों की मौत। Lakhisarai Railway Tragedy
Thursday, Jan 09, 2025-05:02 PM (IST)
Lakhisarai Railway Tragedy: बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसे में तीन सगी बहनों की मौत हौ गई है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा परिवार ही सदमे में है। साथ ही पूरे इलाके में भी इस दिल को झकझोर देने वाली घटना से मातम पसर गया।
अप लाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुई है। तीनों मृतक बहनों की पहचान संसर देवी, चम्पा देवी, और राधा देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों बहनें पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन से उतरकर अप लाइन क्रॉस कर रही थीं तभी एकदम से तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और तीनों को कुचलते हुए निकल गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।