मातम में बदली नए साल की खुशियां, रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, उपेंद्र कुशवाहा ने की कार्रवाई की मांग
Wednesday, Jan 01, 2025-01:11 PM (IST)
सीतामढ़ी: बिहार में सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चक्की ढाब टेंगराही के समीप अपराधियों ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के रालोमो प्रखंड अध्यक्ष और कोइली पंचायत के पूर्व सरपंच मनोज कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मनोज मीनापुर के कोइली पंचायत के वर्ष 2016 से 2021 तक सरपंच थे। अभी वह लकड़ी का कारोबार करते थे। बताया जा रहा हैं कि अपराधियों ने लकड़ी दिखाने के बहाने फोन कर घर से बुलाकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
'पुलिस-प्रशासन बिना समय गंवाए आवश्यक कार्रवाई करें'
सूत्रों ने बताया कि मृतक मनोज मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के निवासी थे। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना पर रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा,"अभी-अभी खबर मिली है कि मीनापुर (मुजफ्फरपुर) में हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खबर सुनकर मर्माहत हूं। दुख की इस घड़ी में मैं अपनी पूरी पार्टी के साथ उनके परिवार के साथ खड़ा हूं। भगवान दिवंगत आत्मा को शान्ति दें और परिजनों को दुख सहने की ताकत। पुलिस-प्रशासन बिना समय गंवाए आवश्यक कार्रवाई करें।"