"लक्ष्मण की तरह तेजस्वी करें बड़े भाई का सम्मान", तेज प्रताप ने दी छोटे भाई को नसीहत, कहा- मर्यादा का करें पालन

Friday, Oct 03, 2025-08:35 AM (IST)

Tej Pratap Yadav News: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को उनके प्रति वही सम्मान दिखाना चाहिए, जैसा भगवान राम को लक्ष्मण से मिला था। राजद से निष्कासित हसनपुर के विधायक तेज प्रताप से जब उस आरोप पर सवाल पूछा गया कि राजद में रहते हुए वे अपने करीबी समर्थकों को बागी उम्मीदवार के रूप में खड़ा कराते थे। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप ने कहा, ‘‘छोटे भाई होने के नाते उन्हें मर्यादा का पालन करना चाहिए, जैसे लक्ष्मण ने राम के मामले में किया था। वह ऐसे लोगों के बहकावे में आ रहे हैं, जो जयचंद जैसे हैं।'' 

राजद में रहते हुए तेज प्रताप का टकराव तेजस्वी के करीबी सहयोगियों से अक्सर होता रहा है, जिनमें राज्यसभा सदस्य संजय यादव भी शामिल हैं। तेज प्रताप अक्सर उनकी जयचंद से तुलना करते रहे हैं—वही मध्यकालीन हिंदू शासक, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने प्रतिद्वंद्वी पृथ्वीराज चौहान से बदला लेने के लिए अफगान आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी की मदद की थी। तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह वही सीट है, जो तेजस्वी यादव के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से सटी हुई है और जहां से उन्होंने वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में पदार्पण किया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस की स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी। हम महात्मा गांधी के अनुयायी हैं।'' 

वहीं ‘‘आई लव मोहम्मद'' विवाद पर तेज प्रताप ने कहा, ‘‘मेरे पास कुरान शरीफ की प्रति है। मैं पैगंबर का बहुत सम्मान करता हूं। जो लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं, वे केवल माहौल खराब कर रहे हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static