VIDEO: सदन में तेजस्वी ने कर दिया सबकुछ साफ..बोले- 'हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM बनना है'
Tuesday, Mar 21, 2023-12:56 PM (IST)
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने विरोधियों का चरित्रहनन और छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि न उन्हें मुख्यमंत्री बनना है और न नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री, वे जहां हैं वहां खुश हैं।