अश्विनी चौबे की जान पर खतरे की बात पर बोले तेजस्वी- बिहार से ज्यादा क्राइम का ग्राफ दिल्ली में है, फिर वह वहां...

Tuesday, Jan 17, 2023-12:42 PM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना नगर निगम के द्वारा स्वच्छता की पतंग कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान अश्विनी चौबे के बयान एवं उनके जान पर खतरा एवं रोने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि "बिहार से ज्यादा क्राइम का ग्राफ बढ़ा हुआ है तो वह दिल्ली में है, फिर वह दिल्ली में क्यों नहीं घबराते। उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे के रोने की बात मुझे पता नहीं, लेकिन वह धरने पर बैठे हुए थे, तब उन्हें कुछ नहीं हुआ था"। 

पटना शहर को सुंदर बनाना है: तेजस्वी
इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि पटना शहर को सुंदर बनाना है और जगह-जगह कूड़ा कचरा जो ठेका रहता है, उन सब को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सुशील कुमार मोदी के ट्वीट में जिसमें सुशील मोदी ने कहा कि "धार्मिक ग्रंथों पर टिप्पणी करने वालों को भारतीय जनता पार्टी अपनी पार्टी से निकाल देती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इन सब मुद्दों पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं और उनकी बातों को मैं सीरियस नहीं लेता।

"मेरी हत्या का किया जा रहा प्रयास"
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दावा किया है कि मेरी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल, पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अश्विनी चौबे ने फूट-फूटकर रो कर अपनी आपबीती कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि "मेरी हत्या का प्रयास किया जा रहा है और साजिश रचने वाले पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही"।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static