बिहार के चुनावी रण में फिर उतरेगी AIMIM, ओवैसी बोले- सीमांचल उन लोगों को सबक सिखाएगा जिन्होंने....

Thursday, May 01, 2025-05:05 PM (IST)

Bihar Elections: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी सीमांचल क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए आगामी बिहार चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने खुलासा किया कि पार्टी ने बहादुरगंज निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर दी है। 

"हमारे उम्मीदवार पिछली बार से ज्यादा सफल होंगे"
ओवैसी ने कहा कि "हम बिहार चुनाव लड़ेंगे। हमने बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। 3 मई को बहादुरगंज में मेरी एक जनसभा है और 4 तारीख को एक अन्य स्थान पर। ओवैसी ने कहा, "हम अच्छा चुनाव लड़ेंगे और हमारे उम्मीदवार पिछली बार से ज्यादा सफल होंगे और सीमांचल के लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे जिन्होंने हमारे विधायकों को चुराया है।" 

गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र से पांच सीटें हासिल की हैं। हालांकि, 2022 में इसके चार विधायक राजद में चले गए, जिससे एआईएमआईएम के पास केवल एक विधायक रह गया। एआईएमआईएम ने 2015 में पार्टी में शामिल हुए अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में 2020 में पांच विधानसभा सीटें जीतकर बिहार में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया। एआईएमआईएम का लक्ष्य आगामी चुनावों में अपना आधार फिर से बनाना और खोई जमीन वापस पाना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static