किशनगंज से बड़ा सियासी उलटफेर: कांग्रेस के दिग्गज विधायक तौसीफ आलम AIMIM में हुए शामिल
Thursday, Apr 24, 2025-10:19 PM (IST)

किशनगंज: वक्फ बोर्ड बिल पास होने के बाद से बिहार के किशनगंज जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पहले जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं और अब कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। किशनगंज से चार बार विधायक रह चुके तौसीफ आलम ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर एआईएमआईएम (AIMIM) का दामन थाम लिया है।
सोशल मीडिया पर तौसीफ का एलान, ओवैसी संग तस्वीर हुई वायरल
तौसीफ आलम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर असदुद्दीन ओवैसी, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान और प्रवक्ता आदिल हसन के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह ओवैसी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "देश के हालात को देखते हुए AIMIM पार्टी जॉइन किया है।"
कई दिनों से चल रही थी चर्चा, अब हुई आधिकारिक पुष्टि
तौसीफ के AIMIM में जाने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं। हाल ही में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कांग्रेस से असहमति के संकेत दिए थे। अब उनके इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है।
गठबंधन की राजनीति में टिकट कटने की आशंका बनी वजह
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार महागठबंधन के तहत बहादुरगंज विधानसभा सीट से राजद के विधायक अंजार नईमी को फिर से टिकट मिल सकता था। ऐसे में तौसीफ आलम को पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद कम थी। इसी कारण उन्होंने AIMIM का रुख किया है ताकि अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित रख सकें।