"बिहार में महागठबंधन अब समाप्ति की ओर, कांग्रेस-RJD का चुनाव में होगा सफाया", केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान
Tuesday, Apr 15, 2025-06:28 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री ललन सिंह (Minister Lalan Singh) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को एकजुट और मजबूत बताया और कहा कि बिहार में महागठबंधन (Grand Alliance) अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।
बिहार में महागठबंधन समाप्ति की ओर- Lalan Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 24 अप्रैल को मधुबनी आगमन को लेकर मंगलवार को समस्तीपुर शहर के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि बिहार में महागठबंधन समाप्ति की ओर है। गठबंधन के नेता आपस मे ही एक दूसरे पर लाठी चला रहे है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन (Grand Alliance) से मुकाबले के लिए राजग (NDA) पूरी तरह एकजुट और मजबूत है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Minister Lalan Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मधुबनी आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) और समस्तीपुर की लोजपा (रामविलास) की सांसद शाम्भवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री का मधुबनी आगमन ऐतिहासिक होगा। सम्मेलन को जदयू (JDU) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा (Sanjay Jha), केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur), ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।