Waqf Amendment Bill: 'ये बिल मुसलमान विरोधी नहीं...', संसद में बोले ललन सिंह- आज एक नैरेटिव बनाया जा रहा...

Wednesday, Apr 02, 2025-05:43 PM (IST)

Waqf Amendment Bill: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया। हालांकि विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Bill) पर चर्चा हो रही है। चर्चा की शुरुआत से ही ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई है, जैसे बिल मुस्लिम विरोधी है...लेकिन बिल कतई मुस्लिम विरोधी नहीं है।

वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है, जो...- Lalan Singh

ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है, जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया है। यह कोई धार्मिक संगठन नहीं है...ट्रस्ट को मुसलमानों के सभी वर्गों के साथ न्याय करने का अधिकार है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है...आज एक नैरेटिव बनाया जा रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) की आलोचना की जा रही है, अगर आपको उनका चेहरा पसंद नहीं आ रहा है तो मत देखिए उनकी तरफ।

इधर, वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा (BJP) नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने कहा, "इस विधेयक में वक्फ की जायदाद और मजबूत होगी। इससे किसी को खतरा नहीं होगा। इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा...  वक्फ गरीबों और अनाथों के लिए होता है। इसका लाभ कोई और ले रहा था उनसे जरूर हक छिनेगा और आम मुसलमान तक ये पहुंचेगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static