राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी के फर्स्ट AC में घुसा चूहा, पूर्व विधायक ललन पासवान को हाथ पर काटा

Friday, Dec 12, 2025-09:28 PM (IST)

भागलपुर: बिहार के पूर्व विधायक और राजद के वरिष्ठ नेता ललन कुमार को गुरुवार देर रात उस वक्त जीवन का सबसे अजीब अनुभव हुआ जब वे फर्स्ट AC कोच में सो रहे थे और अचानक एक बड़े चूहे ने उनके हाथ पर काट लिया। मामला राजेंद्रनगर–बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 13242) का है।

ललन कुमार अपने सहयोगियों के साथ पटना से भागलपुर जा रहे थे। उन्हें H-1 फर्स्ट AC कोच में बर्थ नंबर 5 और 6 मिली थीं। रात करीब 12:20 बजे जब सभी यात्री गहरी नींद में थे, तभी ललन कुमार को हाथ में तेज दर्द हुआ। लाइट जलाते ही देखा कि एक मोटा-ताजा चूहा ऊपरी बर्थ पर चढ़कर फरार हो रहा है।

घंटी बजाई, फिर भी नहीं मिली राहत

पूर्व विधायक ने इमरजेंसी घंटी बजाई। काफी देर बाद अटेंडेंट आया। चूहे को ढूंढने के लिए स्टाफ ने वाइपर सिस्टम का पूरा खोल दिया, बेडरोल हटाए, सूटकेस नीचे किए। आखिरकार चूहा बिस्तर के नीचे से निकला और भाग गया। इस दौरान पूरे केबिन में अफरा-तफरी मच गई।

ललन कुमार ने गुस्से में कहा, “फर्स्ट AC का किराया 2000 से ज्यादा है, फिर भी इतनी गंदगी और लापरवाही? प्राइवेट सफाई एजेंसी सिर्फ ऊपरी झाड़ू-पोंछा करती है। अगर चूहे इतनी आसानी से घुस रहे हैं तो पेंट्री कार का खाना कितना सुरक्षित होगा?”

उन्होंने तुरंत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दानापुर DRM व सीनियर DCM को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

रेलवे ने स्वीकारी गलती, जांच शुरू

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के CPRO सरस्वती चंद्र ने कहा, “घटना गंभीर है। संबंधित सफाई एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है। उसे सालाना 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का ठेका मिला हुआ है। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना और ठेका रद्द करने तक की कार्रवाई होगी। पूरी जांच रिपोर्ट जल्द आएगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static