24 अप्रैल को बिहार आएंगे PM मोदी, मिथिला के लोगों से होंगे रूबरू, डॉ. जायसवाल बोले- पूरे मधुबनी में उत्साह
Tuesday, Apr 22, 2025-02:33 PM (IST)

PM Modi Bihar Visit: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन को लेकर मिथिलांचल में काफी उत्साह है। पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आ रहे हैं। डॉ. जायसवाल सहित भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।
प्रधानमंत्री अपने मधुबनी दौरे के क्रम में झंझारपुर में एक विशाल रैली के जरिए अपार जनसमूह को संबोधित करेंगे। डॉ. जायसवाल ने मधुबनी में विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले भाजपा अध्यक्ष सड़कों से लेकर मुहल्लों तक पहुंचे और लोगों से मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे मधुबनी में उत्साह है। शहर सजधज कर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान मिथिला के लोगों से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक जुटे हुए हैं।
"भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल"
डॉ. जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आम लोगों से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है, उससे साफ है कि मिथिला की पावन धरती एक ऐतिहासिक जनसभा का साक्षी बनेगी। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार की जनता प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पलकें बिछाए बैठी है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने भागलपुर दौरे के क्रम में बिहार को कई सौगात दी थीं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार प्रेम अब किसी से छिपा नहीं है, ऐसे में तय है कि जब वे इस मिथिलांचल की धरती पर पहुंचेंगे तो एक बार फिर बिहार पर तोहफों की बारिश होगी।