"जनता को ठगने के अलावा कोई काम नहीं करते तेजस्वी", मंत्री नीरज बबलू बोले- जब वे उपमुख्यमंत्री बनते हैं तो...

Sunday, Aug 04, 2024-11:47 AM (IST)

पटना: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Singh) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जनता को ठगने के अलावा कभी कोई काम ही नहीं करते हैं। जब वे उपमुख्यमंत्री बनते हैं तो सरकार के खजाने को लूटने का काम करते हैं और जब गद्दी से उतरते हैं तो जनता को बहकाने का काम करते हैं।

"जब वे सत्ता में थे तब जनता के बीच नहीं जाते थे.."
राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि जब वे सत्ता में थे तब जनता के बीच नहीं जाते थे लेकिन अब वे क्या करेंगे?... सत्ता में रहते हुए जो व्यक्ति जनता के बीच जाता है, असली काम वही करता है।

बता दें कि हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते थे कि भाजपा जातीय जनगणना के खिलाफ है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि आरक्षण की सीमा 65% बढ़ाने को लेकर हम लोगों ने केंद्र सरकार से अपील की थी इसे 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। तमिलनाडु की तर्ज पर इसे भी 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए ताकि इसके साथ कोई छेड़छाड़ ना कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static