तेजप्रताप यादव का आज 34वां जन्मदिनः मां राबड़ी से लिया आशीर्वाद, तस्वीरें शेयर कर लिखा- इससे बड़ा तोहफा और कोई नहीं...

Sunday, Apr 16, 2023-01:30 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे एवं बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर तेजप्रताप ने देर रात केक काटकर अपनी मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद सबसे खास तोहफा है। 

दरअसल, तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपनी मां राबड़ी देवी को केक खिलाते दिख रहे हैं। एक फोटो में राबड़ी देवी अपने बेटे को दोनों हाथों से आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए तेजप्रताप ने लिखा, "मां का स्नेह और आशीर्वाद मेरे सर पर सदा बना रहे, मेरे इस जन्मदिन पर इससे बढ़कर कोई और तोहफा मेरे लिए हो ही नहीं सकता।"


इसके बाद तेजप्रताप ने अपने समर्थकों के साथ भी केक काटा। इस दौरान समर्थकों ने उन्हें आराध्य देव कृष्ण और शिव की फोटो भी भेंट की। बता दें कि तेजप्रताय के जन्मदिन को लेकर 10 सर्कुलर रोड में आज यानि 16 अप्रैल को शाम सात बजे समारोह का आयोजन किया जाएगा। 
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static