मुजफ्फरपुर के SKMCH पहुंचे तेजप्रताप यादव, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

6/9/2021 4:04:10 PM

मुजफ्फरपुरः पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद विधायक तेज प्रताप यादव बुधवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे। यहां पहुंचते ही सैकड़ों समर्थकों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। वहीं स्थिति ऐसी हो गई कि अस्पताल के अधीक्षक को भीड़ को खाली करने की चेतावनी देनी पड़ी।

तेजप्रताप एसकेएमसीएच में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने के लिए यहां पहुंचे थे। इसी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया गया है। बीते कुछ दिनों से तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने के लिए बिहार के अस्पतालों का दौरा कर रहे है। इसी क्रम में एसकेएमसीएच पहुंचने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ एसकेएमसीएच जुट गई। तेजप्रताप ने सबसे पहले कोरोना वार्ड में जाकर मरीजो का हाल जाना। उसके बाद एईएस वार्ड में जाकर भर्ती बच्चो का हाल जाना।

वहीं राजद विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गरीबों के साथ भेदभाव कर रही है। कोई गरीब को देखने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों और साफ-सफाई की बहुत कमी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static