मुजफ्फरपुर के प्रणव कुमार भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, गांव का बढ़ाया मान; परिवार में खुशी का माहौल
Sunday, Dec 14, 2025-11:57 AM (IST)
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के प्रणव कुमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले और गांव का नाम रोशन किया है। लेफ्टिनेंट बनने की खबर मिलते ही परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
2010 में तकनीशियन से शुरू किया सफर
कांटी प्रखंड अंतर्गत पानापुर करियात थाना क्षेत्र के निवासी प्रणव कुमार भारतीय सेना की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME) शाखा में कमीशन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रणव कुमार ने वर्ष 2010 में भारतीय सेना में तकनीशियन के रूप में अपना सफर शुरू किया था। तभी से उनका सपना था कि वे सेना में कमीशन अधिकारी बनें। इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने लगातार मेहनत और कठिन परिश्रम किया। हालांकि, उन्हें पहले तीन प्रयासों में असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अंततः चौथे प्रयास में सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा उनकी अनुशंसा की गई और उनका सपना साकार हुआ।
IMA से प्रशिक्षण के बाद बने लेफ्टिनेंट
SSB चयन के बाद प्रणव कुमार ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में एक वर्ष का कठोर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके पश्चात 13 दिसंबर 2025 को उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त हुआ।
परिवार में खुशी, गांव में जश्न
अपनी सफलता पर प्रणव कुमार ने कहा कि “इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता-पिता का आशीर्वाद, पत्नी का अटूट सहयोग, पुत्री की प्रेरणा, भाई का समर्थन, गुरुओं का मार्गदर्शन, यूनिट का विश्वास और मित्रों का उत्साह रहा है।” उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।

