पटना में अवस्थित 4 नवनिर्मित पार्क का तेजप्रताप ने किया लोकार्पण, पर्यावरण बचाने हेतु 11 सूत्री संकल्प भी लिया

Wednesday, Aug 09, 2023-04:46 PM (IST)

पटना: बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग के अंतर्गत निर्मित राजेद्र नगर, पटना में अवस्थित चार नवनिर्मित पार्क व्यास नगर पार्क, एवं एजी कॉलोनी पार्क बीएसएपी 05 पार्क राजेन्द्र नगर 6B पार्क का उद्घाटन एवं जीर्णोधार किया गया। मीरा वर्मा पार्क का लोकार्पण माननीय मंत्री, तेज प्रताप यादव जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
PunjabKesari
उक्त अवसर पर मंत्री द्वारा व्यास नगर पार्क में नीम का, एजी कॉलोनी पार्क में रुद्राक्ष का और बीएसएपी 05 पार्क में आम का पौधा भी लगाया गया। साथ ही उनके द्वारा पर्यावरण बचाने हेतु सभी के साथ मिलकर 11 सूत्री संकल्प भी लिया गया। उक्त अवसर पर DFO पार्क प्रमंडल पटना, शशिकांत कुमार एवं समादेष्टा बीएमपी-5, पीके मंडल के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राज्य भर में हरित आवरण बढ़ाने और पटना तथा राज्य के अन्य शहरों में पार्क के निर्माण हेतु निरंतर विभाग कार्यरत है। विदित हो कि वर्ष 2014 में पटना शहर में पार्कों का उन्नयन एवं रख-रखाव का कार्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के माध्यम से कराने का नीतिगत निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के आलोक में पटना के पार्कों को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किया गया है। जिसमें 1.) व्यास नगर पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 62,18,578/- रुपए, 2.) एजी कॉलोनी पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 90,72,687/- रुपए, 3.) बीएसएपी 05 पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 70,32,180/- रुपए और 4.) राजेन्द्र नगर 6B. पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 52,09,237/-रुपए एवं जीर्णोधार किए गए मीरा वर्मा पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 9,65,689/-रुपए मात्र की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
PunjabKesari
इन सभी पार्कों के विकास कार्य को पूर्ण कर लिया गया था, जिसका लोकार्पण किया गया। इन पार्कों के उन्नयन कार्य हेतु मिट्टी भराई का कार्य, लैण्डस्केपिंग का कार्य, बड़े एवं छोटे फूल वाले पौधों का रोपण का कार्य, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण, वाकिंग ट्रैक, स्टोर रूम का निर्माण, जल निकास का कार्य, डीप टियूबबेल का कार्य, लोहे की ग्रिल एवं चाहरदिवारी का नवीनीकरण और प्रवेश गेट का निर्माण, दर्शकों/आगंतुकों के बैठने हेतु बेंच की व्यवस्था, केबलिंग कार्य के साथ उच्च प्रकाश की समुचित व्यवस्था, कचरे के निष्पादन हेतु डस्टबीन की व्यवस्था, उद्यान उपकरण की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का निर्माण एवं अन्य कार्य शामिल है। पटना पार्क प्रमंडल, पटना द्वारा इन पार्कों का समुचित रख-रखाव किया जा रहा है। ये पार्क लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ स्वच्छ पर्यावरण देगा, जो लोगों को पर्यावरण के साथ जुड़ने में मदद करेगा। ये सभी पार्क विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र हैं। जिससे इसके आस पास के लोग खास कर बच्चे और वृद्ध लाभान्वित होंगे।
PunjabKesari
उक्त अवसर पर माननीय मंत्री, तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में हरित आवरण बढाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत सभी वन प्रमंडलों और प्रक्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जल क्षेत्र को बचाने और प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें सबों की सहभागिता जरुरी है। राजनधानी पटना के प्रत्येक क्षेत्र में पार्क का निर्माण और जनमानस को इससे जोड़ना विभाग की प्राथमिकता है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी सभी प्रकार की गतिविधियों से जोड़ कर प्रकृति अनुकूल वातावरण तैयार करके ही हम सभी अपने को स्वथ्य और सुरक्षित रखे सकते हैं। आपसे अपील है कि इस मुहिम में हमारे साथ आगे आएं और अपने परिवारजनों के साथ समाज को भी सजग बनाएं। उन्होने कहा कि आज बिहार पृथ्वी दिवस है। इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना होगा कि
1. प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाऊंगा/बनाऊंगी।
2. अपने आसपास के तालाब नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करुंगा/करुंगी। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करुंगा/करुंगी।
3. आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करुंगा/करुंगी एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद करुंगा/करुंगी।
4. अपने घर/विद्यालय/आस-पड़ोस में वर्षा के जल संचय हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करुंगा/करुंगी।
5. बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करुंगा/करुंगी। घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब/पंखा को बंद कर दूंगा/दूंगी।
PunjabKesari

6. अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहा से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में 'डालूंगा/डालूंगी।
7. प्लास्टिक/पॉलीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े/कागज के थलों का उपयोग करुंगा/करुंगी और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करुंगा/करुंगी।
8. जीव-जन्तुओं एवं पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूंगा/रखूंगी। इसके लिए यथा संभव दाना-पानी की व्यवस्था करुंगा/करुंगी।
9. नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करुंगा/करुंगी।
10. कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करुंगा/करुंगी एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करुंगा/करुंगी।
11. खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करुंगा/करुंगी।
संकल्प लेने के उपरांत उन्होंने सभी से मुखातिब होते हुए कहा कि यह केवल संकल्प नहीं है। इसको आत्मसात भी करना होगा, जिसे हमें अपने दिनचर्या में भी शामिल करना होगा। साथ ही सभी से पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का भी अनुरोध किया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static