सरकारी बैठक में जीजा को ले जाने पर विवादों में घिरे तेजप्रताप, BJP प्रवक्ता निखिल आनंद ने साधा निशाना

8/19/2022 6:11:20 PM

पटनाः आधिकारिक बैठक में अपने जीजा को ले जाने पर बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव विवादों में घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद की आलोचना करने के लिए इसे एक अवसर के तौर पर लिया है।


भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि जातिवाद और धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति के संबंध में राजद का रुख चाहे जो भी हो, पार्टी का उद्देश्य मूल रूप से परिवार के हितों को आगे बढ़ाना है।'' आनंद की यह टिप्पणी स्पष्ट तौर पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा नईमहागठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री बने तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव के संदर्भ में थी।


हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब कोई मंत्री इस तरह से विवाद में घिरा हो। पिछले साल, तत्कालीन पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने अपने भाई को एक विभागीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए नियुक्त किया था। कार्यक्रम में खुद शामिल नहीं हो सकने के कारण सहनी ने यह कदम उठाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static