​बीजेपी ने 10 सालों में बिहार की जनता के लिए क्या किया? मीसा भारती ने BJP पर बोला हमला

Thursday, Apr 18, 2024-06:28 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती (Misa Bharti) ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 10 सालों में बिहार और बिहार की जनता के लिए क्या किया है?

वहीं, इसके साथ ही मीसा भारती ने कहा कि कल पहले चरण के लिए मतदान होने वाले हैं। मैं इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवार को शुभकामना देती हूं कि वे जीतकर आए। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी जीत होगी। बीजेपी पर हमला करते हुए मीसा भारती ने कहा कि भाजपा द्वारा सारण और पाटलिपुत्र सीट पर इसलिए ज़्यादा अटैक किए जा रहे हैं, चूंकि परिवार के लोग इसपर लड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा करने से क्या किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी? या रोजगार मिल जाएगा? आपने(BJP) 10 सालों में बिहार और बिहार की जनता के लिए क्या किया है?

बता दें कि कल बिहार में पहले चरण की चार सीटों औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में मतदान होगा। चारों सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, चार लोकसभा सीट में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static