'इस बार भाजपा व प्रधानमंत्री की विदाई तय', लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने BJP पर साधा निशाना
Friday, May 03, 2024-01:45 PM (IST)

पटना: लोकसभा चुनाव के चलते बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहा है। इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती (Misa Bharti) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है।
"इस बार भाजपा व प्रधानमंत्री की विदाई तय"
मीसा भारती ने कहा कि भाजपा के नेता बिहार सिर्फ चुनाव के समय में आते हैं। सिर्फ चुनाव के समय उन्हें बिहार की याद आती है। मैं सिर्फ इतना ही जानना चाहती हूं कि बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा? बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलें कब खुलेंगी, बिहार में फैक्ट्रियां कब लगेंगी?...इधर-उधर की बात मत कीजिए। बिहार की जनता ये सब देख चुकी है और इस बार भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई देश और बिहार की जनता ने तय कर ली है।
बता दें कि इससे पहले भी पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मीसा ने केंद्र की राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस सरकार ने 10 साल में क्या किया? यह अग्निवीर योजना लेकर आई। देश के लिए लड़ने वाले युवाओं को 22 साल की उम्र में सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। दूसरी ओर, हमारे पास एक बूढ़े प्रधानमंत्री हैं, जो 75 साल की उम्र में भी लगातार तीसरा कार्यकाल चाहते हैं।'