"NDA सरकार ‘खटारा'' हो चुकी", तेजस्वी यादव का तीखा हमला, CM नीतीश को लेकर कही ये बात

Tuesday, Jul 29, 2025-02:40 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के किशनगंज में कहा कि बिहार में बीस साल से चल रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार ‘खटारा' हो चुकी है और मुख्यमंत्री से बिहार संभल नहीं रहा है। 

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिना नाम लिए हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘हाइजैक' कर लिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबाड़ी किसान कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की राजग सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को राजद की सदस्यता भी दिलाई मुजाहिद हल ही में ‘वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जदयू से अलग हुए थे। तेजस्वी यादव ने जनसभा के दौरान आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण के जरिए दलितों और मुसलमानों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा, 'हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। सीमांचल पर कुछ पाटिर्यों की बुरी नजर है, लेकिन हम उनके मंसूबे पुरे नहीं होने देंगे।' उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा सुरजापुरी और शेरशाहवादी समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। 

बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे- Tejashwi Yadav
तेजस्वी  (Tejashwi Yadav) ने इस दौरान कहा,"हमारी सरकार बनेगी तो‘वक्फ बोर्ड के कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे और बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।" उन्होंने भाजपा को ‘बड़का झूठा पार्टी' करार देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में‘जुमलों की बारिश' हो रही है। यादव ने सीमांचल में मक्का की खेती को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत में भंडारण की व्यवस्था करने का वादा किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि राजद ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, जिसकी नकल करते हुए वर्तमान सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static