राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर का शिक्षकों से आह्वान- बच्चों को अच्छे इंसान के रूप में करें तैयार
Tuesday, Sep 26, 2023-06:02 PM (IST)

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज शिक्षकों से बच्चों को इंसान बनाने का आह्वान किया और कहा कि एक अच्छा व्यक्ति हमेशा अच्छा और समाज उपयोगी कार्य करता है, चाहे वह किसी भी पेशे से संबंध रखता हो।
आर्लेकर ने मंगलवार को स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के 200वें जन्म दिवस पर यहां डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बच्चों को अच्छा इंसान के रूप में तैयार करें, क्योंकि एक अच्छा व्यक्ति हमेशा अच्छा और समाजपयोगी कार्य करता है, चाहे वह किसी भी पेशे से संबंध रखता हो।
राज्यपाल ने बच्चों में मोबाईल आदि के अत्यधिक प्रयोग की आदत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बचने के लिए उन्हें खेलकूद और पढ़ने-लिखने के कार्य में लगाएं। शिक्षक इसमें अधिक योगदान दे सकते हैं। उन्होंने उनसे बच्चों को पाठ्यक्रम से बाहर की विभिन्न विषयों से संबंधित अच्छी पुस्तकें एवं समाचार पत्र आदि पढ़ने के लिए प्रेरित करने को भी कहा।