तेज रफ्तार का कहर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत, पहिए के नीचे आया सिर
Monday, Jan 20, 2025-11:39 AM (IST)
बक्सर (संजय उपाध्याय): बिहार के बक्सर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां ट्वारहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रक के पहिए के नीचे आ गया सिर
मृतक की पहचान कृष्णा पांडे (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट शिक्षक थे। उनके पिता रमाकांत पांडे पेशे से वकील हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कृष्णा पांडे रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे अपने बाइक पर यात्रा कर रहे थे। इस दौरान वे वीर कुंवर सिंह नया पुल के पास ट्रकों की लंबी कतारों के बीच फिसलकर गिर गए और इस दौरान ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के कारण कृष्णा पांडे का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और औद्योगिक थाना के पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर ब्रेकर की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि बड़ी वाहनों की गति को नियंत्रित किया जा सके और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके। तेज रफ्तार वाले वाहनों के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।