सिगरेट और पान को लेकर खगड़िया में भारी हंगामा, पैसे मागने पर युवक ने दुकानदार का फोड़ा सिर तो...
Wednesday, Jan 15, 2025-02:16 PM (IST)
खगड़िया: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है। छोटी-छोटी बातों पर जान लेने पर उतारू हो जाते है। ऐसा ही एक मामला बिहार के खगड़िया जिले से आया है, जहां सिगरेट और पान को लेकर दुकानदार और ग्राहक में जमकर हंगामा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के अंर्तगत जमालपुर बाजार में स्थित पान की दुकान का है, जहां एक युवक ने पान दुकानदार सिगरेट और पान खरीदा। लेकिन समान खरीदने पर पैसों का भुगतान नहीं किया। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो युवक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दुकानदार का सिर फोड़ दिया। जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं पान दुकानदार को घायल देख स्थानीय दुकानदार आक्रोशित हो गए। गुस्साए दुकानदारों ने युवक की भी जमकर पिटाई की। लगभग आधे घंटे तक हंगामा चला। स्थानीय लोगों द्वारा थाने में फोन किए जाने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने घटना की सारी जानकारी प्राप्त की। दुकानदार के आवेदन के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।