सिर में सिलबट्टा से वार कर पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध बने हत्या की वजह
Monday, Jan 20, 2025-01:50 PM (IST)
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे ने सिलबट्टे से कूचकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस खौफनाक घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर विशुनपुरा गांव का है। मृतक पिता की पहचान मुस्तकीम अंसारी के रूप में हुई है, जो कि होमगार्ड का जवान था। वहीं आरोपी पुत्र की पहचान गुड्डू अंसारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिता का गांव की एक महिला के साथ संबंध थे, इसी बात से क्रोधित होकर पुत्र ने सिलबट्टे के पत्थर से अपने पिता के सिर पर बार-बार वार करके मौत के घाट उतार दिया।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना का सत्यापन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। इसके बाद पुलिस ने पुत्र गुड्डू अंसारी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।