जमुई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, भाई- बहन की दर्दनाक मौत

Thursday, Jan 16, 2025-10:29 AM (IST)

जमुई: बिहार में जमुई जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां ट्रक की चपेट में आने से भाई- बहन की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर आसहना मोड़ के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार भाई-बहन की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान पिपरा पधार गांव निवासी श्यामसुंदर दास की बेटी रिशु कुमारी और चौपालवा गांव निवासी अभिषेक दास के रूप में की गई है। 

बुधवार दोपहर को अभिषेक अपनी ममेरी बहन रिशु को चौपलवा से पधार गांव बाइक से छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी आसहना मोड़ के समीप देवघर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे रिशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक की मौत इलाज के दौरान देवघर में हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static