डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई
Wednesday, Apr 21, 2021-10:59 AM (IST)

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रदेश एवं देशवासियों को रामनवमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है।
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जयंती रामनवमी के पावन दिन को बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में हम सभी प्रभु श्री राम को याद करते हैं। श्रीराम का आदर्श जीवन हमें सदाचार, सहनशीलता और करुणा का संदेश देता है।