तेजस्वी के बाद अब सुशील मोदी ने की मांग, कहा- पटना में लगनी चाहिए रामविलास की प्रतिमा

9/12/2021 12:46:22 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के बाद अब राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्व.रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाने की मांग की है। वहीं मोदी ने यह भी कहा कि पासवान जी की जयंती पर राजकीय समारोह होना चाहिए।


सुशील मोदी ने दिवंगत रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा और उनकी पुण्यतिथि और जयंती पर राजकीय समारोह करने की मांग कर दी है। वहीं इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा बनवाने की मांग की थी। तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह जी एवं स्व. रामविलास पासवान जी राज्य की महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार की उल्लेखनीय सेवा की। दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व के प्रति हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static