सुपौल में पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी, मिले जानलेवा हथियार; भेजे जेल
Friday, Oct 17, 2025-04:23 PM (IST)

Bihar News: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुपौल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों चेकिंग के दौरान में शुक्रवार को पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि बीरपुर थाने के अन्तर्गत वाहन चेकिंग के लिए बनाए गए चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मी प्रवेश कुमार , कुंदन कुमार और नंद किशोर प्रसाद अररिया जिले के बसमतिया थाने के बेला गांव के वार्ड संख्या 5 के रहने वाले है।
शरथ ने बताया कि एक देसी पिस्तौल सहित तीन मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भपटियाही थाने के गढि़या गांव के वार्ड संख्या 8 में अजय कुमार गुप्ता के यहां पुलिस ने छापामारी कर एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अजय कुमार गुप्ता एक अन्य मामले में भी वांछित अपराधी भी है।