सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख रुपए की ठगी के मास्टर माइंड को दबोचा, 3 मोबाइल- एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद
Friday, Oct 17, 2025-02:45 PM (IST)

Supaul Crime News: बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना (साईवर) पुलिस ने पन्द्रह लाख रुपए से अधिक राशि ठगने के आरोप में प्रदेश में सक्रिय साइबर ठगी के एक मास्टर माइंड को नालंदा जिले से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर. एस. ने बताया कि केंपा कोला वितरक के नाम पर बिहार में सक्रिय आरोपी साइबर ठग हर्ष राज ने सुपौल के एक व्यक्ति से 15 लाख 20 हजार 9 सौ 75 रुपए ठगे थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक( साइबर) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टीम ने बिहार के नालंदा जिले में पहुंच कर मामले की तत्परता से जांच शुरू की। इस टीम ने विभिन्न बैंकों 36 एटीएम और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। लगातार चार दिनों के प्रयास के बाद आरोपी की पहचान हो पाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी हर्ष राज को गिरफ्तार कर लिया है।
हर्ष राज नालंदा जिले के दीपानगर थाने के डमरामां का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तारी के समय आरोपी हर्ष राज के पास से 3 लाख 90 हजार 9 सौ 75 रूपए बरामद किये गए है । इसके अतिरिक्त रुपए गिनने की मशीन, तीन मोबाइल , विभिन्न बैंकों के 39 एटीएम कार्ड, एटीएम फिंगर स्कैनर और विभिन्न बैंकों के पास बुक भी बरामद किए गए है।