विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफिया पर पुलिस का शिकंजा, इस जिले से लाखों रुपए का माल किया बरामद; तस्कर भी दबोचा

Thursday, Oct 09, 2025-03:26 PM (IST)

Bihar News (संतोष तिवारी): बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शराब तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने ट्रक से लाखों रुपए की शराब जब्त की है। साथ ही एक तस्कर भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक शराब जब्त किया है। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना पुलिस ने मदरसा चौक के पास से 187 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। इस दौरान एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से एक ट्रक, एक थार, एक पिकअप गाड़ी जब्त की है। जब्त विदेशी शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मनियारी में 1700 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई है। एक कारोबारी की गिरफ्तारी हुई हैं। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static