Bihar News: कोसी में उफान! सुपौल में आज और कल बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश
Wednesday, Oct 08, 2025-08:49 AM (IST)

Bihar News: सुपौल के सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल में हो रही लगातार बारिश और उसकी वजह से कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रभावित इलाकों में अगले आठ और नौ अक्टूबर यानी आज और कल को कक्षा एक से बारह तक पढ़ाई वाले सभी निजी, सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में सुपौल के जिलाधिकारी सावन कुमार ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत जिले में स्थित सुपौल सदर, निर्मली,मरौना, किशनपुर और सरायगढ़ प्रखंड के आसपास तटबंध के अंदर पड़ने वाले सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से बारह तक की पढ़ाई पर आठ और नौ अक्टूबर (दो दिन) रोक लगा दी है। उन्होंने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद रखने के आदेश के साथ सभी अनुमंडल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लिखा है कि आदेश के पालन को सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि जि़ले के सीमावर्ती नेपाल के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी लबालब भर गई है और चारों तरफ जलजमाव की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जलजमाव के कारण स्वास्थ के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने एहतियातन इस बंदी के आदेश दिए हैं।