VIDEO: नालंदा में भोजपुरी गाना बजाते हुए छात्र दे रहे परीक्षा, वीडियो Social Media पर वायरल
Friday, May 12, 2023-03:01 PM (IST)
नालंदा: इस वीडियो को देखकर आप थोड़ी देर के लिए जरूर चौक गए होंगे, आप सोच रहे होंगे कि यह वीडियो किसी पार्टी या जलसा की है। जैसा आप सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल भी नहीं है। हम बताते हैं आपको इस वीडियो की सच्चाई, यह वीडियो नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड स्थित बौरीसराय के एक स्कूल का है, जहां छात्र 11वीं की परीक्षा का पेपर लिख रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह खुलेआम परीक्षार्थी मोबाइल लेकर नकल कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट क्लास के तहत क्लासरूम में लगाया गए टीवी पर छात्रों के पसंदीदा गायक पवन सिंह के गाए भोजपुरी गाने सुने जा रहे हैं।