JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने अचानक किया हमला, गाड़ी पर किया पथराव

Tuesday, Jan 31, 2023-09:08 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में सोमवार को असामाजिक तत्वों ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पथराव किया।

PunjabKesari

उपेंद्र कुशवाहा ने घटना के बारे में खुद ट्वीट कर बताया कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नयका टोला के पास कुछ लोग खड़े थे और जब उनका काफिला वहां से गुजर रहा था तभी असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर भी पथराव हुआ तब उनके साथ गए सुरक्षाकर्मियों ने वाहन को रोका और उन्हें पकड़ने की कोशिश की तब पथराव करने वाले मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

वहीं जद (यू) नेता ने कहा कि वह नहीं जानते हैं कि किन लोगों ने उन पर पथराव किया है। उन्होंने कहा कि वह खुद इस घटना से हैरान और स्तब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static