बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल, SHO की हालत गंभीर

Tuesday, Sep 07, 2021-04:37 PM (IST)

पटनाः लोगों की सुरक्षा का दावा करने बिहार पुलिस पर उपद्रवियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन पुलिस मॉब लिंचिंग की घटनाओं का शिकार हो रही है। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां छापेमारी करनी गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान माफियाओं द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। वहीं इस हमले में थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम जिले के डोरीगंज, अवतारनगर, गरखा थाने की पुलिस टीम संयुक्त रूप से बालू के अवैध खनन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई थी। इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस की टीम पथराव करना शुरू कर दिया।
PunjabKesari
इस हमले में गरखा थानाध्यक्ष अमितेष कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए। उनके सिर व हाथों पर गंभीर चोट आई हैं। वहीं गरखा थाने के ही ड्राइवर जावेद का भी हाथ टूट गया। इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एसएचओ व ड्राइवर समेत सभी घायल पुलिसकर्मियों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static